अपर महानिदेशक अभियांत्रिकी श्री एम.एस.अंसारी का एक दिवसीय रायपुर प्रवास











28 सितम्बर 2019 को आकाशवाणी महानिदेशालय नई दिल्ली के अपर महानिदेशक अभियांत्रिकी श्री एम.एस.अंसारी एक दिवसीय प्रवास पर आकाशवाणी रायपुर पहुंचे । अपने इस संक्षिप्त प्रवास के दौरान आकाशवाणी रायपुर के अधिकारियों के साथ एक बैठक किए । इसके पश्चात् उनके द्वारा स्टूडियो एवं कार्यालय का निरीक्षण किया गया । इस दौरान आकाशवाणी रायपुर के निदेशक अभियांत्रिकी एवं केन्द्राध्यक्ष श्री संजय कुमार मिश्रा और सहायक निदेशक अभियांत्रिकी श्री विजय कुमार शर्मा कार्यक्रम अधिशासी श्री समीर शुक्ल सहायक अभियन्ता श्री यू.सी.गुप्ता उपस्थित थे । इस एक दिवसीय संक्षिप्त प्रवास के दौरान श्री अंसारी जी ने आकाशवाणी रायपुर के आपसी समन्वय की भरपूर प्रशंसा की साथ ही स्टूडियो एवं कार्यालय के साफ.सफाई से रूबरू हुए एवं संतोष व्यक्त किया ।

प्रेषक :- श्री. संजय कुमार शर्मा, आशुलिपिक ग्रेड-1
raipurair@gmail.com

Subscribe to receive free email updates:

Related Posts :