हिन्दी दिवस समारोह आकाशवाणी इंदौर




आकाशवाणी इंदौर मैं आज १६ सितम्बर को हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन किया गया ।मुख्य अतिथि श्री शिव चौरसिया ,साहित्यकार व पूर्व प्राध्यापक ,साँदीपनि महाविध्यालय ,उज्जैन , कार्यालय प्रमुख श्री पी. सेतुमाधवन (उपमहानिदेशक ,अभि.) व कार्यक्रम प्रमुख ने माँ सरस्वती के चित्रा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर समारोह व हिंदी पखवाड़े का शुभारम्भ किया ।समारोह को श्री शिव चोरसिया जी मुख्य अतिथि ने सम्बोधित करते हुवे सभी भाषाओं की जानकारी के साथ हिन्दी के महत्व को बताया तथा कई अहिन्दीभाषी विद्वावानो के हिंदी को बड़वा देने के प्रयासों के बारे मी जानकारी दी साथ ही देवनागरी लिपि को पूर्णत: वैज्ञानिक होना बताया ।
अपने अध्यक्षीय उदबोधन मैं केन्द्र पर हिन्दी मैं होने वाले कार्य के बारे बताया तथा हिन्दी के महत्व को बताते हुवे इस अवसर पर  सभी को शुभकामनायें दी।  
Contributed by : Mahendra Kumar Pamecha,AIR Indore

Subscribe to receive free email updates:

Related Posts :