आकाशवाणी नागपुर को ' Order Of Merit Certificate' से नवाज़ा गया।



  आकाशवाणी नागपुर की वो यशस्वी टीम जिसने 'आकाशवाणी वार्षिक पुरस्कार प्रतियोगिता 2018-19' के तहत संगीत संवर्ग में अपनी प्रस्तुति दी। इनके कार्यक्रम को ' Order Of Merit Certificate' से नवाज़ा गया। कार्यक्रम का शीर्षक है ' पं.गंधर्व यांचे संगीत समर्पण '। लेखिका हैं डा. साधना शिलेदार, प्रस्तुति श्री प्रकाश आतराम कार्यक्रम अधिशासी की, सहयोगी हैं श्री शिरीष भालेराव वायलिन वादक और मार्गदर्शक हैं डा. ऋषु ,कार्यक्रम प्रमुख । कार्यक्रम निर्माण की दिशा में आकाशवाणी नागपुर के सफलतापूर्वक बढ़ते क़दम।

प्रसार भारती परिवार की तरफ से आकाशवाणी नागपुर को इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बहुत बहुत बधाई। 


ब्लॉग रिपोर्ट :Sachin Ladole,PEX,AIR NAGPUR

Subscribe to receive free email updates: