???????? ???? ?????? ????????? ?? ???? ??????? (10-05 AM ?? 12-00 PM ?? ) ???????? ???? ?????? ?? ????? ??






              वीडियो के लिए क्लीक करे: https://youtu.be/sO6tHHgBuQs

विविध भारती केंद्र सूरत FM 101.1 Mhz से "सुरती सिझलर" प्रत्येक दिन प्रसारित होनेवाला लोकप्रिय कार्यक्रम है । सूरत शहर पतंगोत्सव मनाने में काफी जाना माना है । विविध भारती सूरत द्वारा इस त्योहार को, प्रसारणमें एक अनूठे स्वरूप से मनाने का निर्णय लिया गया । मकर संक्रांति पर्व से जुड़ी रोचक बातें एवं पतंग बाजी की मनोरंजक बातें सजीव प्रसारण में समाविष्ट की गई । कार्यक्रम में सामाजिक जागरूकता एवं केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को भी उदघोषकोने बखूबी निराली प्रस्तुति में ढाला था । स्थानिक श्रोताओंको इस प्रयोग ने काफी आकर्षित किया । प्रसंगोचित संगीत भी इस प्रसारण में काफी रुचिकर रहा । प्रवर्तमान स्पर्धात्मक समय में श्रोताओं के बीच नवीन स्वरूप में कार्यक्रम प्रस्तुति का यह प्रयोग काफी प्रशंसनीय एवं प्रोत्साहक रहा । इस सजीव प्रसारण में केंद्र के वरिष्ठ उदघोषक संगीता बालसारा और श्वेतल पटेल ने कई समनुदेशिती (Assignee) की सहभागिता से इस रंगारंग कार्यक्रम की सफलतम प्रस्तुति की ।प्रवर्तमान समय में अद्यतन तकनीकी साधन सामग्रीका श्रेष्ठतम प्रयोग अभियांत्रिकी विभाग से श्रीमति दीपल चौधरी (EA) और श्री प्रकाश एन पटेल (Sr. Tech) ने किया । कार्यक्रम प्रमुख आम्रपाली देसाई एवं कार्यक्रम निष्पादक पारस कटारिया के मार्गदर्शन से आकाशवाणी सूरत की टीम ने एक शानदार प्रयोग से श्रोताओं के बीच अपने आप को स्पर्धा में स्थापित किया है ।
ब्लॉग योगदान :पारस कटारिया ,कार्यक्रम निष्पादक, और श्वेतल पटेल ,वरिष्ठ उद्घोषक, आकाशवाणी सूरत

Subscribe to receive free email updates: