आकाशवाणी पुणे में हिंदी पखवाड़े का उद्घाटन समारोह संपन्न



हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आकाशवाणी पुणे में दि. १३ सितम्बर २०१९ से २७ सितम्बर २०१९ तक हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया है. दिनांक १३ सितम्बर को सुबह ११:०० बजे सम्मेलन कक्ष में उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ. डॉ. साहेबराव सोनवणेजी (सहायक निदेशक, राजभाषा ) ने पखवाड़े में आयोजीत विभिन्न प्रतियोगिता जैसे की भाषण प्रतियोगिता, काव्य वाचन प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, टिप्पण मसौदा लेखन प्रतियोगिता तथा अनुवाद एवं टंकण प्रतियोगिताओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. अपने भाषण के दौरान सरकार ने तय किये हुए ९० प्रतिशत हिंदी में कार्य करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ इसलिए सभी कर्मचारियों का अभिनन्दन किया।

इस पश्चात श्री. जगदीश राव जी (कार्यक्रम अधिकारी) ने कार्यक्रम अनुभाग, श्रीमती संगीता उपाध्ये मैडम (उप निदेशक ) ने अभियांत्रिकी अनुभाग और श्री. नितिन केलकरजी (उप निदेशक ) ने समाचार अनुभाग में हिंदी में हो रहे कार्य का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

केंद्र प्रमुख तथा उप महा निदेशक (अभियांत्रिकी)श्री. आशीष भटनागरजी ने प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माननीय श्री. शशि शेखर वेम्पटी जी का हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में भेजा सन्देश साझा किया तथा उप निदेशक (कार्यक्रम) श्री. गोपाल औटी जी ने महानिदेशक तथा सदस्य प्रसार भारती बोर्ड माननीय शहरयार जी ने भेजा हुआ सन्देश को वाचन किया । श्री. आशीष भटनागरजी और श्री. गोपाल औटीजी ने समयोचित भाषण किया। कर्मचारियोंको हिंदी में और ज्यादा कार्य करने केलिए प्रोत्साहित किया। श्री. दिलीप पालदे जी (प्रधान लिपिक) ने धन्यवाद् प्रस्ताव रखा इसके साथ उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। 
  

Subscribe to receive free email updates:

Related Posts :