आकाशवाणी विविधभारती बोरीवली, मुंबई में हिन्दी दिवस समारोह का शुभारम्भ।



 प्रतिवर्षानुसार इस वर्षभी आकाशवाणी विविधभारती, बोरीवली मुंबई में 13 सितम्बर 2019 को हिंदी दिवस का आयोजन किया गया।इसके साथही दिनांक 13 से 27 सितम्बर 2019 तक हिंदी पखवाड़ा मनाये जानेका भी शुभारंभ हुआ।तत्पश्चात श्री रामकरण मीना (प्रभारी राजभाषा) ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री माननीय श्री प्रकाश जावडेकर, गृहमंत्री माननीय श्री अमित शहा और महानिदेशक तथा सदस्य प्रसारभारती बोर्ड माननीय
शहरयार का हिंदी दिवस के अवसर पर प्राप्त संदेश का वाचन किया।विविधभारती बोरीवली, मुंबई के श्री विवेक सिंह निदेशक अभियांत्रिकी/केंद्रप्रमुख और श्रीमती रेनू चतुर्वेदी सहायक निदेशक कार्यक्रम/कार्यक्रमप्रमुख ने समयोचित भाषण किया। कर्मचारियोंको हिंदी में और ज्यादा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।अन्तमें श्री रामकरण मीना (प्रभारी राजभाषा) के धन्यवाद ज्ञापन के साथ इस आयोजन का समापन हुआ।उद्घाटन समारोह संपन्न होने के बाद आशुभाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें केंद्र के कर्मचारियों व अधिकारियों ने उत्साह से हिस्सा लिया।
द्वारा योगदान:-sushmasuradkar@gmail.com

Subscribe to receive free email updates:

Related Posts :