AIR ???????? ??????? ??? ????????? ?? ??????? ?????? '???????'' ?? ??? ????? ?? ?????? ??????


पूर्णियॉ के देदीप्यमान कलाकारों, साहित्यकारों की स्मृति में उनके तैल चित्रों को आकाशवाणी, पूर्णियॉ गौरव के साथ अपनी दीवारों पर प्रदर्शित करती है | इसी श्रृखला में दिनांक 15 दिसम्बर 2018 को पूर्वान्ह 11 बजे पूर्णियॉ के धरतीपुत्र और साहित्य वाचस्प़ति डॉ लक्ष्मी नारायण 'सुधांशु' जी के तैल चित्र का अनावरण समारोह सह सेमिनार आकाशवाणी पूर्णियॉ स्टुडियों परिसर में आयोजित किया गया |

साहित्य वाचस्प़ति डॉ लक्ष्मी नारायण 'सुधांशु' जी के तैल चित्र को पूर्णियां के ही ख्यातिलब्ध चित्रकार श्री किशोर राय उर्फ गुल्लुदा द्वारा तैयार किया गया है | तैल चित्र तैयार करने हेतु 'सुधांशु' जी की श्वेत-श्याम एवं रंगीन तस्वीर उनके परिवार के द्वारा आकाशवाणी को उपलब्ध करायी गयी है |

आकाशवाणी पूर्णियॉ केंद्र के कार्यक्रम प्रमुख डॉ प्रभात नारायण झा जी ने बतलाया कि साहित्य वाचस्पति डॉ लक्ष्मीनारायण 'सुधांशु' की 112 वी जयंती के अवसर पर तैल चित्र अनावरण सुधांश जी के स्वजनों की उपस्थिति में उनके कनिष्ठ पुत्र श्री प्रियव्रत नारायण सिंह जी के करकमलों से हुआ |

इस अवसर पर अन्य वक्ताओं के साथ-साथ पूर्णियॉ 'साहित्यांगन' के सचिव डॉ रामनरेश भक्त जी 'सुधांशु'जी पर केन्द्रित सेमिनार में अपने उद्गार व्यक्त किये।  आकाशवाणी पूर्णियॉ केंद्र के इस कदम का पूर्णियॉ के साहित्यकारों ने स्वागत किया है |

बहरहाल, इस तैल चित्र अनावरण समारोह सह सेमिनार के अवसर पर प्रसार भारती व्लॉग परिवार के सभी सदस्यों की ओर से आकाशवाणी पूर्णियॉ परिवार को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं तथा साहित्य वाचस्प़ति डॉ लक्ष्मी नारायण'सुधांशु' जी को सादर नमन् !

द्वारा अग्रेषित :- झावेन्द्र कुमार ध्रुव। jhavendra.dhruw@gmail.com

Subscribe to receive free email updates:

Related Posts :