Obituary - ??????, ?????, ???? ???? ??????? ????????? ?????? ????? ???? ???


रंगमंच के महान कलाकार नंदलाल शर्मा के निधन के समाचार मिला। बहुत दुःख हुआ। 1983 में मैं आकाशवाणी, जोधपुर जब अपनी ट्रांसमिशन एग्जीक्यूटिव की ड्यूटी जॉइन करने पहुंचा तो ड्यूटी रूम में कुछ लोग थे, इनमे अशोक व्यास, मुकुल गोस्वामी, मुकुट माथुर, और सुबोध निगम के साथ पंडित नंदलाल शर्मा थे और नंदलाल जी किसी नाटक के डायलॉग के बारे में बता रहे थे। मैंने अपना परिचय दिया और उपस्थित लोगों का परिचय जाना। तभी पता चला कि पंडित नंदलाल शर्मा, जिनकी आवाज़ मैं नाटकों में रेडियो पर सुन चुका था वे हमारे साथ हैं। रेडियो नाटकों के पुराने श्रोताओं को याद होगी महान नाट्य कलाकार पंडित विनोद शर्मा की आवाज़। नंदलाल जी,बिनोद जी के अनुज थे। मूलरूप से कानपुर के एक संगीतमय परिवार में 1934 में जन्मे नंदलाल जी ने अपने शुरुआती दिनों में आकाशवाणी दिल्ली में ड्रामा आर्टिस्ट के तौर पर काम किया। 1955 में वे ड्रामा आर्टिस्ट के पद पर नियुक्त हुए कुछ वर्षों बाद उन्होंने नौकरी से त्यागपत्र दे दिया और पूरा समय रंगमंच को दे दिया। बाद में उन्होंने कुछ समय आकाशवाणी जोधपुर में उद्घोषक के रूप में भी काम किया, लेकिन एक बार फिर रंगमंच को पूरा समय देने के लिए निकल गए। अकाशवाणी, में काम करनेवाले लोग अपने पुराने दिनों को जब याद करते हैं, तो उन्हें अनेक आवाज़ें याद आ जाती हैं जो शब्दचित्र उपस्थित करते थे । नाटक, रूपक और संगीत के प्रति नंदलाल जीका जुड़ाव अद्भुत था। उनकी आवाज़ में गज़ब आकर्षण और लगाव था। स्टेज आर्टिस्ट होने के कारण उनकी ख्याति राजस्थान से निकलकर सर्वत्र व्याप्त थी। आकाशवाणी में कैसा बोला जाना चाहिए इस बात के वे पुरोधा थे। उन्होंने अनेक फिल्मों में भी कम किया था। नंदलाल जी 86 वर्ष के थे। शब्दचित्र उपस्थित करनेवाली वह आवाज़ अब मौन हो गई। उस महान आत्मा को नमन। ईश्वर दिवंगत आत्मा को सद्गति दे और परिजनों  को इस दुख से बाहर निकलने की शक्ति दे। ॐ शान्ति। शांति।। शांति।।। नमन।]
पार्थसारथी थपलियाल

प्रसार भारती परिवार अपनी संवेदना और श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

द्वारा अग्रेषित :- श्री. झावेंद्र कुमार ध्रुव
jhavendra.dhruw@gmail.com
 

Subscribe to receive free email updates: