हजारीबाग : झारखंड बिहार के सभी आकाशवाणी केंद्रों के लिए अंतरार्जीय कार्यक्रम (विज्ञापन) समन्वय समिति की बैठक 2018 का आयोजन गुरूवार को आकाशवाणी हजारीबाग केंद्र के तत्वावधान में किया गया। बैठक में बिहार-झारखंड के समस्त केंद्रों से कार्यक्रम सह विज्ञापन पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत में आगत अतिथियों का स्वागत आकाशवाणी हजारीबाग के केंद्र प्रमुख डॉ. अभ्रो चौधरी ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कार्यक्रम की गुणवत्ता और वित्तीय उपलब्धियों की चर्चा की। आकाशवाणी पटना के सहायक निदेशक सह कार्यक्रम प्रमुख डा. केके सिन्हा ने मीडिया में आइ चुनौतियों के साथ सामंजस्य बनाने के लिए व वित्तीय रूप से आत्म निर्भर होने की सलाह दी। आकाशवाणी रांची के सहायक निदेशक सह कार्यक्रम प्रमुख राजेश गौतम ने श्रोताओं की रूचि के अनुरूप कार्यक्रम निर्माण की बात कही। उन्होंने प्रसारण क्षमता को बढ़ाकर वित्तीय लक्ष्य हासिल करने की राय दी। आकाशवाणी पटना से आए कार्यक्रम अधिशासी डा. राजीव रंजन ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में राजस्व उपलब्धियों एवं लक्ष्य के बारे में बताया। मौके पर आकाशवाणी हजारीबाग द्वारा वर्ष 2019 के वार्षिक कैलेंडर का भी विमोचन किया गया। सहायक निदेशक केके सिन्हा को आकाशवाणी हजारीबाग द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आकाशवाणी हजारीबाग के कार्यकम अधिशासी अमिताभ कुमार, अतुल प्रियदर्शन, प्रसारण अधिशासी देवेंद्रू आलोक, अमित सौरभ, वरिष्ठ उदघोषक मन्मथ नाथ मिश्रा, राजीव कुमार सहित अजय दास, मंगल गाड़ी, अभिषेक आदि मौजूद थे।