????????? ??????? ??? ????? ?????? ??????(?????????), ???? ?? ???????? ?????? !


प्रसार भारती का राष्ट्रीय प्रसारण एवं मल्टी मीडिया अकादमी एक ऐसा संस्थान है, जो आकाशवाणी और दूरदर्शन के अभियान्त्रिकी एवं कार्यक्रम स्कंध के कर्मियों की प्रशिक्षण जरूरतों की पूर्ति तो करता ही है अन्य संगठनों के लिए भी समय समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। इतना ही नहीं पड़ोसी विकासशील देशों के प्रसारण संगठनों के कर्मी भी अकादमी के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में नियमित रूप से भाग लेते रहते हैं।
इस प्रसारण एवं मल्टीमीडिया अकादमी के मुख्य कार्य हैं;
*नव नियुक्तों को प्रसारण प्रौद्योगिकी में व्यावसायिक बनाना।
*उभरती हुई तकनीक के साथ कर्मियों के कौशल को उन्नत करना। 
*प्रशिक्षण संबंधी सामग्री प्रकाशित करना।
*स्टाफ के कैरियर विकास में सहायता करना !

प्रशिक्षण प्रदान करने के मुख्य कार्यों के अलावा, अकादमी निम्नलिखित गतिविधियों को भी पूरा करती रहती है;
*विभागीय प्रतियोगी परीक्षाओ का आयोजन।
*प्रत्यक्ष भर्ती परीक्षा का आयोजन।
*तकनीकी नियमावली को तैयार करना और अद्यतन करना।
*सुरक्षा नियमावली तैयार करना।
*तकनीकी मोनोग्राफ की तैयारी।
*प्रशिक्षण पत्रिका का प्रकाशन।

इस प्रशिक्षण अकादमी के दिल्ली, भुवनेश्वर, अहमदाबाद, हैदराबाद, तिरुवनंतपुरम, शिलांग के साथ साथ लखनऊ में भी केन्द्र कार्यरत है।लखनऊ केन्द्र ने गत वित्तीय वर्ष में कुल 13 (कार्यक्रम अनुभाग के लिए छह और प्रशासनिक अनुभाग के लिए सात)प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न करके अपना शत प्रतिशत परफार्मेंस दिया है।वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी आठ कोर्स कार्यक्रम अनुभाग और सात कोर्स प्रशासनिक अनुभाग के कर्मचारियों/अधिकारियों के लिए आयोजित हैं।इनमें महिला और बच्चों के लिए कार्यक्रम निर्माण, करेंट अफेयर्स, प्रभावी और इनोवेटिव प्रेजेंटेशन, आडिशंस के मूल तत्व,व्यावसायिक प्रसारण,नान स्पोर्ट्स इवेंट्स,रीचिंग आउट टू यूथ ही नहीं सेक्सुअल हैरेसमेंट से बचाव,कम्यूनिकेशन स्किल,डिसिप्लिनरी प्रोसीडिंग्स जैसे महत्वपूर्ण और सामयिक विषयों पर भी प्रशिक्षण सम्मिलित हैं।वर्तमान में प्रभारी अधिकारी के रुप में पहली फ़रवरी 2017से श्री अजीत कुमार चतुर्वेदी,सहायक निदेशक और श्री वी.के.श्रीवास्तव, कार्यक्रम अधिकारी की कुशल देखरेख में ये सभी आयोजन सम्पन्न हो रहे हैं।श्री चतुर्वेदी ने ब्लाग लेखक को बताया कि जनवरी 1994से 12सितंबर2018तक इस केन्द्र ने कुल 228कोर्स संचालित किये हैं और इस दौरान कुल 3,110अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है जो एक रिकार्ड है। केन्द्र पर पूर्व में सर्वश्री पी.सी.जोशी,विजय कुमार बैनर्जी, एस.एन.मिश्र,डा.रजनीश प्रसाद मिश्र,एस.आर.बैनर्जी, गुलाब चंद,मिहिर बी.स्वरूप जैसे प्रसारण जगत के अनेक पुरोधाओं ने भी अपनी सेवाएं दी हैं।ब्लॉग रिपोर्टर ने गत 3 से 5 दिस.के मध्य एम.टी.एस.कर्मचारियों के लिए चल रही "एटीट्यूडीनल डेवेलपमेंट" विषयक कार्यशाला के दौरान एक अनौपचारिक भ्रमण में पाया कि विशेषज्ञ आडियो विजुअल्स जैसे प्रभावी माध्यम का भी उपयोग कर रहे थे। प्रसार भारती परिवार को लखनऊ स्थित इस अकादमी की उपलब्धियों और इसके संचालन से जुड़े स्टाफ पर गर्व है ।

द्वारा योगदान :-प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी,लखनऊ;darshgrandpa@gmail.com

Subscribe to receive free email updates: