???????? ?????? ???????? :?????? ????? ?? ???? ???? ???? ????????? ?? ???

 आकाशवाणी केंद्र नजीबाबाद के कलाकारों ने मंगलवार को शाम 4.20 बजे क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तत्वाधान के तहत बिटिया हमारी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। आलोक त्यागी के संचालन में हुए ग्रामीण चौपाल कार्यक्रम में कन्या भ्रूण हत्या, बेटियों की शिक्षा, बेटियों की सुरक्षा ,और दहेज प्रथा आदि ¨बदुओं पर ग्रामीणों से वार्ता की गई। कार्यक्रम में रामौतार त्यागी ने कहा कि बेटियों की शिक्षा से पहले बेटों को संस्कारिक बनाना चाहिए। यदि बेटे संस्कारवान होंगे, तो बेटी समाज में सुरक्षित रहेगी। पल्लवी आर्य ने कहा कि वह बहनें है, लेकिन उन्हें उनके माता-पिता ने बेटों की तरह उच्च स्तर की शिक्षा दिलाई। गरिमा त्यागी एवं अक्षय त्यागी ने भी नारी सशक्तीकरण पर जोर देते हुए कहा कि बालिका शिक्षा बेहद जरूरी है। भाजपा राजीव अग्रवाल ने कहा कि बेटी को शिक्षित होगी, जो अच्छा समाज बनेगा।

कार्यक्रम में एसडीएम डा. पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि सरकार ने बेटियों की रक्षा के लिए नारी रक्षा दल बनाए है। सरकार द्वारा बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए शिक्षा संस्थान खुलवा रखे है, लेकिन बालिका शिक्षा के लिए अभिभावकों को आगे आना होगा। इस दौरान ग्रामीण चौपाल कार्यक्रम में कन्या भ्रूण हत्या, बेटियों की शिक्षा, बेटियों की सुरक्षा ,और दहेज प्रथा आदि ¨बदुओं पर ग्रामीणों से वार्ता भी की गई। कार्यक्रम में आकाशवाणी केंद्र नजीबाबाद की निदेशक मंदीप कौर, सुरेंद्र ¨सह, सुरेंद्र ¨सह नौटियाल, सत्यकुमार त्यागी, महेंद्र ¨सह अश्क, ,मनोज त्यागी, रावेंद्र, हरिराज ¨सह, प्रमोद ¨सह, अमन कुमार, अभय देव त्यागी, फ्राहिम प्रधान मौजूद थे।

द्वारा योगदान :- श्री. झावेंद्र कुमार ध्रुव, jhavendra.dhruw@gmail.com

Subscribe to receive free email updates: