???????? ???????? ?????? ?? ?????? ??? ????? ?????? ??????


आकाशवाणी नजीबाबाद केंद्र द्वारा प्रसारित कृषि पाठशाला के विजेता किसानों को सम्मानित किया गया। आकाशवाणी नजीबाबाद के कार्यक्रम प्रमुख मंदीप कौर चड्ढा के निर्देशन में कृषि पाठशाला के 40 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ के कुलपति प्रोफेसर गयाप्रसाद, निदेशक प्रसार डॉ.एसके चान, बासमती निर्यात विकास प्रतिष्ठान मेरठ के निदेशक डॉ.एके गुप्ता, प्रधान वैज्ञानिक, डॉ.रितेष शर्मा ने कृषि पाठशाला के विजेताओं को संस्थान की ओर से सम्मानित किया। आलोक त्यागी और सुवेंद्र कुमार के संचालन में आयोजित पुरस्कार वितरण में नफीस, चंद्रप्रकाश, ऋषभ, बलवीर सिंह, सुखदेव सिंह, यशवीर सिंह, महीपाल सिंह, यश देव सिंह, दर्शन सिंह, अंशुल कुमार, सौफल सिंह, सुरेंद्र, अनुज, कर्णपाल, विश्वास, शलेंद्र सहित 40 किसानों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम आयोजन में केंद्र की ओर से कार्यक्रम अधिकारी अंजलि कुमारी, डीओ धर्मेंद्र राठौर, आदित्य सिंह, विक्रांत चौधरी, वरिष्ठ उद्घोषक, सुरेंद्र नौटियाल, तकनीकि विभाग से नकुल अग्रवाल, नीरज, कार्यालय प्रभारी सुरेंद्र सक्सेना, नवीन जोशी, सतीश कुमार, सनव्वर अली खां, मांगेराम उपस्थित थे ।

द्वारा योगदान :- Shri. Jhavendra Kumar Dhruw ,jhavendra.dhruw@gmail.com

Subscribe to receive free email updates: